वज्रपात से हुई मौत के बाद युवक का हुआ अंतिम संस्कार

वज्रपात से हुई मौत के बाद युवक का हुआ अंतिम संस्कार

By SHUBHASH BAIDYA | June 5, 2025 10:45 PM
an image

बौंसी. प्रखंड क्षेत्र के दो अलग-अलग जगह में बुधवार की देर रात ठनका से हुई मौत पर प्रखंड क्षेत्र के लोगों ने गहरी संवेदना प्रकट की है. मालूम हो कि बुधवार को गंगटी गांव में विवाह समारोह में शामिल होने आये डुमरिया गांव निवासी विजय मरांडी की मौत हो गयी थी. जबकि घटना में पांच लोग जख्मी हो गये थे. वहीं कानी मोड़ के 18 वर्षीय बियल किशोर मरांडी की भी वज्रपात से मौत हो गयी थी. घटना के बाद सभी को रेफरल अस्पताल लाया गया था. जहां पंचनामा के बाद विजय मरांडी के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया था. दूसरे मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया था. गुरुवार को दोनों शव का परिजनों के द्वारा अंतिम संस्कार अलग-अलग जगह पर कर दिया गया है. घटना के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश उर्फ विक्की मिश्रा, भाजपा के पूरणलाल टुडू, जन स्वराज की नेत्री रेखा सोरेन सहित कई लोग अस्पताल पहुंचकर परिजनों को सांत्वना देने का काम किए थे. इस हृदय विदारक घटना से दोनों के घरों में गुरुवार को भी लोगों का सांत्वना देने के लिए आना जारी था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version