अमरपुर. थाना क्षेत्र के तारडीह गांव निवासी अजय प्रसाद सिंह की पत्नी सीता देवी ने अपने 13 वर्षीय पुत्र के लापता होने की शिकायत थाना में दर्ज करायी है. कहा है कि गत 8 जुलाई को घरेलू विवाद के बाद उनका बेटा लव कुमार सिंह उर्फ मनखुश कुमार घर से बिना किसी को कुछ बताये निकल गया. अगले दिन उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर बताया कि लव कुमार बांदा में है और उसे घर पहुंचाने के लिए एक हजार रुपये की मांग की. महिला ने विश्वास कर उस नंबर पर पैसे भेज दिये, लेकिन पांच दिन बीतने के बाद भी उनका बेटा वापस नहीं लौटा. उन्होंने बताया कि जिस नंबर से फोन आया था, वह ट्रू कॉलर पर अशोक राम नाम से सेव है और उसकी लोकेशन बांदा दिखा रहा है. उन्हें आशंका है कि उनका पुत्र अभी भी वहीं कहीं बंधक बनाकर रखा गया है. मामले को लेकर अमरपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर किशोर की तलाश शुरू कर दी है.
संबंधित खबर
और खबरें