पंजवारा. पंजवारा क्षेत्र के निझरी गांव से मई माह में लापता हुई विवाहिता को पंजवारा पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया. इस संबंध में विवाहिता के पिता ने थाना में लिखित आवेदन देकर गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. उन्होंने बताया था कि उनकी बेटी घर से मेहंदी लगवाने के लिए निकली थी, लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटी. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस लगातार मामले की छानबीन कर रही थी एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिला से उसे बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि विवाहिता को गुरुवार को न्यायालय में 164 के तहत बयान के लिए भेजा जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें