श्रावणी मेला के 20वें दिन चिलचिलाती धूप ने ली भक्तों की परीक्षा
गन्ना जूस, शरबत व ठंडा मिनरल वाटर की सेवा ने दी राहत
कच्ची कांविरया पथ में जगह-जगह संचालित विभिन्न सेवा शिविरों के सामने तेज गर्मी के कारण विशेष सेवा का भी संचालन किया गया. शिविरों के आगे गन्ना जूस, शरबत, ठंडा मिनरल वाटर व कोल्ड ड्रिंक्स आदि की सेवा प्राप्त कर कांवरियों ने अपनी प्यास बुझाई. फिर खुद को तरो-ताजा कर आगे की यात्रा जारी रखी. कांवरिया पथ में बोलबम सेवा समिति दलसिंहसराय, व्याहुत कलवार सेवा समिति पाकुड़, छत्तीसगढ़ धर्मशाला, नि:शुल्क पूर्णिया सेवा शिविर, किशनगंज सेवा सदन, जोगबनी विराटनगर कांवरिया सेवा शिविर, मिथिला कांवरिया आश्रम, नथमल धर्मशाला, असम धर्मशाला आदि जगहों में भी कांवरियों को विभिन्न प्रकार की नि:शुल्क सेवाएं प्रदान कर राहत पहुंचाने का कार्य किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है