बांका. जिले भर में शुक्रवार को मौसम में भारी बदलाव देखा गया. दिनों भर आसमान में बादल छाये रहे. कुछ जगहों पर हल्की बुंदाबांदी भी हुई. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 25 मार्च तक जिले भर में मेघ गर्जन के साथ हल्के बादल रह सकते है. अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 21 से 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वर्षा की संभावना को देखते हुए किसानों से कृषि कार्य में सावधानी बरतने की अपील की गयी है. खड़ी फसलों की सिंचाई से परहेज करने एवं खाद व कीटनाशक का प्रयोग नही करने की बात कहीं गयी है. हालांकि, खेतों में लगी दलहन की फसलों में नुकसान होने की बात सामने आ रही है.
संबंधित खबर
और खबरें