प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी बौंसी. बौंसी-हंसडीहा नेशनल हाईवे के गंगटी गांव समीप गिट्टी से लदी हाईवा दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गयी. घटना में चालक और खलासी बाल-बाल बच गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी कि चालक ने उसे नियंत्रित नहीं कर सके. घटनास्थल समीप पुल को क्षतिग्रस्त कर हाईवा गड्ढे में गिर गयी. बताया जाता है कि झारखंड के सरस डंगाल से गिट्टी लेकर हाईवा चालक बिहार के खगड़िया जा रहा था. शुक्रवार के तड़के गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हालांकि चालक और खलासी भागने में सफल रहे. दुर्घटनाग्रस्त वाहन को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा था. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें