बौंसी में पुलिस ने की कार्रवाई बौंसी. बौंसी पुलिस ने झारखंड कोर्ट के एक वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि बौंसी थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव निवासी स्व. मटोकी मंडल के पुत्र घनश्याम मंडल उर्फ घनश्याम यादव पर कोर्ट से वारंट निर्गत किया गया था. बताया जाता है कि 61 वर्षीय इस व्यक्ति ने पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी की थी. जिसके बाद पहली पत्नी जो झारखंड के गोड्डा की रहने वाली है ने गोड्डा के न्यायालय में मेंटेनेंस के लिए मुकदमा किया था. जिसका ढाई लाख रुपया मेंटेनेंस का गिरफ्तार व्यक्ति के ऊपर बकाया था, जो पीड़िता को नहीं मिला था. इसी को लेकर पीड़िता ने झारखंड के गोड्डा कोर्ट में अपनी शिकायत दर्ज करायी थी. जिसके बाद घनश्याम बादल यादव पर डिस्ट्रेस वारंट जारी किया गया था. बौंसी पुलिस ने इसी आलोक में आरोपी को गिरफ्तार कर गोड्डा न्यायालय को सुपुर्द किया है.
संबंधित खबर
और खबरें