शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के श्री कृष्ण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुर्माडीह परिसर में शुक्रवार को मशाल खेल प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने के लिए समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता में विजय प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि एमओ सह प्रभारी बीईओ भुपेंद्र सिंह थे. समारोह का संचालन प्रखंड समन्वयक शारीरिक शिक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा किया गया. विदित हो कि मशाल खेल प्रतियोगिता का समापन दो दिन पूर्व ही हुआ था. मशाल खेल प्रतियोगिता में संकुल स्तर के विद्यालय के विजेता प्रतिभागियों को पदक दिया गया. मशाल खेल प्रतियोगिता में 14 व 16 वर्ष आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. जिसमें उच्च विद्यालय कुर्माडीह संकुल को स्वर्ण पदक 8, रजत पदक 03, कांस्य पदक 03, उत्क्रमित उच्च विद्यालय रामचुआ संकुल को कांस्य पदक 01, उच्च विद्यालय भरतसिला संकुल को रजत पदक 01, कांस्य पदक 03, उच्च विद्यालय पिपरा भागवतचक संकुल को स्वर्ण पदक 04, रजत पदक 03, कांस्य पदक 01, उच्च विद्यालय प्रतापपुर संकुल को रजत पदक 01, कांस्य पदक 01, उत्क्रमित उच्च विद्यालय राजघाट संकुल को रजत पदक 02, कांस्य पदक 01, उत्क्रमित उच्च विद्यालय पकरिया संकुल को कांस्य पदक 01, उत्क्रमित उच्च विद्यालय चुटिया बेलारी संकुल को कांस्य पदक 01, उत्क्रमित उच्च विद्यालय कसवा बालक संकुल को स्वर्ण पदक 01, रजत पदक 03, कांस्य पदक 01, उत्क्रमित उच्च विद्यालय कामतापुर संकुल को कांस्य पदक 01, उच्च विद्यालय परड़ीया संकुल को स्वर्ण पदक 01, उत्क्रमित उच्च विद्यालय विरनौधा संकुल को स्वर्ण पदक 02, कांस्य पदक 02, उच्च विद्यालय शंभुगंज संकुल को स्वर्ण पदक 01, रजत पदक 02, कांस्य पदक 03, उच्च विद्यालय गुलनीकुशहा संकुल को रजत पदक 01, कांस्य पदक 01, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बैदपुर संकुल को स्वर्ण पदक 01, रजत पदक 02 मिला. इस मौके पर शारीरिक शिक्षक सौरभ कुमार झा, सीआरसी समन्वयक लक्ष्मण कुमार झा, बीआरसी लेखापाल अशोक कुमार सिंह, डाटा ऑपरेटर ललन कुमार, मनोज कुमार निरंकारी, आशिफ, प्रकाश, पवन कुमार, रीमा कुमारी, ज्योतिष मंडल, मोहन प्रसाद, मनोज कुमार सिंह, रमेश कुमार यादव, मनोज कुमार पाठक, दिवाकर कुमार सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें