पंजवारा. बुधवार की शाम अचानक मौसम बिगड़ने के बाद बिजली गिरने से पंजवारा थाना क्षेत्र के सरुका गांव की एक महिला की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतका की पहचान पप्पू साह की पत्नी मुन्नी देवी (35 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना के वक्त मुन्नी देवी खेत में धान की रोपनी का कार्य कर रही थी. इसी दौरान तेज गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर वह अचेत होकर गिर पड़ीं. आसपास मौजूद लोगों ने जब उन्हें जमीन पर गिरा देखा तो परिजनों को सूचना दी गयी. परिजन उन्हें तत्काल खेत से उठाकर घर ले आये, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. मृतका अपने पीछे दो पुत्री और एक पुत्र को छोड़ गयी हैं. अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है. पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें