बाइकों की टक्कर में जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत
नवादा धोरैया मुख्य मार्ग पर सठियारी कॉम्प्लेक्स के समीप गत मंगलवार को हुए दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में जख्मी खैरा गांव निवासी युवक मोहम्मद उमर की रविवार को सिलीगुड़ी में इलाज के दौरान मौत हो गयी
By SHUBHASH BAIDYA | June 29, 2025 9:35 PM
धोरैया.
नवादा धोरैया मुख्य मार्ग पर सठियारी कॉम्प्लेक्स के समीप गत मंगलवार को हुए दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में जख्मी खैरा गांव निवासी युवक मोहम्मद उमर की रविवार को सिलीगुड़ी में इलाज के दौरान मौत हो गयी. उमर की मौत होने क़े साथ ही बाइक दुर्घटना में अब तक चार युवक की मौत हो गयी जबकि एक युवक का अब भी इलाज जारी है. मृतक धनकुंड थाना क्षेत्र के खैरा गांव निवासी मो सद्दाम का करीब 18 वर्षोय पुत्र मोहम्मद उमर है. दरअसल, खैरा गांव निवासी अजीम व उमर बाइक से कपड़ा सिलवाने सठियारी हाट जा रहे थे तभी विपरीत दिशा से आ रहे बाइक और अजीम के बाइक में भीषण टक्कर हो गयी. जिसमे तीन युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी थी जबकि खैरा निवासी उमर व हसनपुर गांव निवासी आजाद आलम गंभीर रूप से जख्मी हो गया था, जिसका इलाज भागलपुर मायागंज में चल रहा था. वार्ड सदस्य प्रतिनिधि शौकत ने बताया कि उमर के हालत को बिगड़ता देख उसे बेहतर ईलाज के लिए सिलीगुड़ी ले जाया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. उमर की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं एक बार गांव में फिर से मातमी सन्नाटा पसर गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .