नमाज अदा करने को लेकर ईदगाह व मस्जिदों में लगी रही भीड़

नमाज अदा करने को लेकर ईदगाह व मस्जिदों में लगी रही भीड़

By SHUBHASH BAIDYA | June 7, 2025 9:48 PM
feature

नमाज के बाद गले मिलकर एक दूसरे को दी ईद की मुबारकबाद. बांका. जिलेभर में ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार शनिवार को हर्षोल्लास से मनाया गया. पर्व के मौके पर सुबह से ही शहर व ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा की गयी. इस दौरान शहर के बाबुटोला स्थित ईदगाह, शिवाजी चौक एवं अलीगंज मल्लिकटोला स्थित मस्जिद सहित ग्रामीण क्षेत्र के मस्जिदों में नमाज के दौरान हजारों लोगों ने एक साथ हाथ उठाकर देश की तरक्की, अमन-चैन और भाईचारे की दुआ मांगी. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. इसके बाद कुर्बानी का सिलसिला शुरू हुआ. मालूम हो कि मुस्लिम समाज के लोग सुबह स्नान कर नये-नये वस्त्र में ईदगाहों व मस्जिदों में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की और एक दूसरे के गले मिल कर मुबारकबाद दी. उधर ईदगाहों में नमाज के बाद मेले जैसा दृश्य बना रहा. पर्व को लेकर शांति व्यवस्था कायम करने को लेकर सभी ईदगाह, मस्जिद एवं चौक चौराहों पर पुलिस प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था रही. कहीं कोई अप्रिय घटना ना हो इस बात को लेकर मजिस्ट्रेट की देख-रेख में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल को लगाया गया था. जबकि एसडीओ राजकुमार, एसडीपीओ बिपीन बिहारी, सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार, बीडीओ चंदन कुमार, सीओ प्रियंका कुमारी ने विभिन्न ईदगाह मस्जिदों का जायजा लेते दिखे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version