फुल्लीडुमर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डालामोड़ बहियार बारिश का अधिक पानी जमा हो जाने से दर्जनों किसान के खेत में लगा धान का फसल व बिचड़ा पूरी तरह से बर्बाद हो गया. इस संबंध में किसान प्रकाश मंडल, सुबोध मंडल, पंकज सिंह, मनोज कुमार, कृष्णानंद ठाकुर, अशोक मंडल आदि ने बताया कि हम सभी क्षेत्र के किसानों के सामने यह समस्या प्रतिवर्ष होते आ रहा है. इस समस्याओं का निदान को लेकर कई बार स्थानीय पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को बताया गया, लेकिन मामला जस का तस है. किसानों ने आगे बताया कि जब तक डलवा मोड़ के समीप मुख्य सड़क में बने होम पाइप को हटाते हुए पाया तैयार नहीं किया जाता है, तो किसानों के सामने यही समस्या बनी रहेगी और धान के बिचड़े व खेतों में लगा धान बर्बाद होते रहेगा.
संबंधित खबर
और खबरें