अमरपुर. थाना क्षेत्र के ढिमड़ा गांव में बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर तीन बालक को चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया. जख्मी इमरान खान का पुत्र आलमगान खान (17), अमन खान (15) व अना खान (12) का उपचार रेफरल अस्पताल अमरपुर में किया गया. जख्मी बालक के मामा ढिमड़ा गांव निवासी जफर आलम ने बताया उनकी बहन एक दिन पूर्व ही अपने बच्चों के साथ दिल्ली से अपने मायके ढिमड़ा गांव आयी है. रविवार की सुबह उनके भांजे व पड़ोसी अनवर अली के बच्चों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. उनके तीनों भांजे गांव के समीप अवस्थित पोखर में स्नान करने गये थे. तभी अनवर अली अपने अन्य परिजनों के साथ मिलकर चाकू से हमला कर उनके तीनों भांजे को जख्मी कर दिया. सूचना मिलने पर वह जब अपने अन्य परिजनों के साथ पोखर के समीप पहुंचा तो देखा कि हमलावर फरार हो गया. मामले को लेकर जख्मी के परिजन ने थाने में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें