बेलहर. थाना क्षेत्र के बेलहर सौताडीह संदीपी पथ नहर पर देर शाम आंधी तूफान के समय एक बाइक व साइकिल के आपस में टकरा जाने से तीन व्यक्ति जख्मी हो गये. तीनों जख्मी को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहर में भर्ती कराया गया. जहां दो कि गंभीर स्थिति को देखते हुए बांका सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. माधव गांव निवासी गोपाल शर्मा का पुत्र शुभम शर्मा एवं विपिन शर्मा एक ही बाइक से अपना घर जा रहा था. इस समय दुहबा गांव निवासी युगल तांती का पुत्र मिथुन तांती साइकिल से घर जा रहा था. तभी एकाएक आंधी एवं तूफान आ जाने से बाइक चालक अनियंत्रित होकर साइकिल को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया. जख्मी शुभम कुमार एवं मिथुन तांती को गंभीर स्थिति में डॉक्टर ने सदर अस्पताल बांका रेफर कर दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें