सड़क पर पानी भरे गड्ढे में टोटो पलटा, चालक घायल

बौंसी बाजार के डैम रोड में बुधवार को सड़क पर बने गड्ढे की वजह से टोटो पलट गया, हालांकि घटना में चालक को हल्की-फुलकी चोट आई है.

By SHUBHASH BAIDYA | June 25, 2025 9:57 PM
feature

बौंसी. बौंसी बाजार के डैम रोड में बुधवार को सड़क पर बने गड्ढे की वजह से टोटो पलट गया, हालांकि घटना में चालक को हल्की-फुलकी चोट आई है. गनीमत यह थी कि टोटो पर कोई यात्री सवार नहीं थे. मालूम हो कि सुबह से रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण बौंसी बाजार में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बाजार के डैम रोड में जगह-जगह सड़क पर गड्ढे बन गए हैं जिनमें पानी भर गया है .पानी भर जाने से वाहन चालकों को गड्ढे का अंदाजा नहीं हो पा रहा. दोपहर में टोटो पर टायर लादकर चालक चंदन डैम की ओर जा रहा था. बीच बाजार में पहुंचने के साथ ही पानी भरे गड्ढे में टोटो पलट गया .स्थानीय लोगों की मदद से टोटो को साइड किया गया और यातायात को सुचारू रूप से बहाल किया गया. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि सड़क पर गड्ढा होने की वजह से बारिश का पानी गड्ढे में जमा हो गया था. जिसकी वजह से टोटो असंतुलित होकर पलट गई. बताया जाता है कि अक्सर इस तरह की घटना यहां पर होते रहती है. पानी जमा होने के कारण आए दिन लोगों को आवाजाही में भी परेशानी होती है. पानी जमा रहने से वाहन चालको को गड्ढे का पता नहीं चल पाता है कि सड़क पर कहां और कितना गहरा गड्ढा है. इधर बारिश के कारण कई जगहों पर जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है .ग्रामीण क्षेत्र से खरीदारी करने आए लोगों को भी परेशानी हो रही है. बाजार में जगह-जगह कीचड़ की वजह से पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version