शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र में ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा की गयी सड़क और पुलिया निर्माण कार्य के बाद पहली ही बारिश में गुणवत्ता की पोल खुलने लगी है. शंभुगंज पेट्रोल पंप से गिधोड़ा होते हुए शौगुनी से होकर करहरिया को जोड़ने वाली सड़क में गिधोड़ा और शौगुनी के बीच पुलिया के धंस जाने से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गयी है, जिससे ग्रामीणों में गहरा आक्रोश व्याप्त हैं. जानकारी के अनुसार शंभुगंज पेट्रोल पंप से गिधोड़ा होते हुए शौगुनी-बड़हरा से होकर करहरिया तक जाने वाली सड़क में गिधोड़ा और शौगुनी गांव के बीच सड़क पर बनायी गयी पुलिया पहले ही बारिश में धंस कर ध्वस्त हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा बनाये गये सड़क और पुलिया के निर्माण कार्य का भले ही गुणवत्ता पूर्ण निर्माण का दावा किया जा रहा हो, लेकिन पहले ही बारिश में सड़क और पुलिया निर्माण कार्य का गुणवत्ता की पोल खुलने लगी है. उन्होंने बताया कि पहली ही बारिश में पुलिया धंस कर धराशायी हो गयी हैं, जबकि अभी पूरी बारिश बाकी है. वहीं ग्रामीण कार्य विभाग के कनीय अभियंता रवि कुमार ने बताया कि सड़क में पानी के तेज बहाव के कारण पुलिया धंस कर ध्वस्त होने की सूचना मिली है. उन्होंने बताया कि दो दिनों के अंदर मरम्मत कराकर आवागमन शुरू करा दिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें