शंभुगंज. आइटी भवन शंभुगंज परिसर स्थित सभागार में मंगलवार को अमरपुर विधानसभा क्षेत्र के 71 से 141 नंबर तक के मतदान केंद्र के बीएलओ को बीडीओ नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण एएलएमटी मतदान केन्द्र प्रभारी सह मास्टर ट्रेनर दीपक कुमार ठाकुर एवं सहायक मास्टर ट्रेनर कन्हैया भगत, आशिफ अंसारी के द्वारा दिया गया. प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर ने अयोग्य मतदाताओं का मतदान सूची से नाम हटाने के साथ-साथ नये मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ने को कहा. प्रशिक्षण में बताया गया कि जिस लड़की की शादी बाहर हो गयी है अथवा जिसकी मौत हो गयी हो या फिर ऐसे मतदाता जिन्होंने अपना घर कहीं और बना लिया है वैसे मतदाताओं का सर्वे करने के साथ ही मतदाता सूची का सत्यापन करते हुए ऐसे मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाने का काम किया जाना है. साथ ही एक स्वच्छ मतदाता सूची का निर्माण करना है. प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बीएलओ का ग्रुप बनाकर रोल प्ले करके प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया गया. सभी को चुनाव से संबंधित कई प्रश्न दिये गये थे. जिसका जवाब सभी बीएलओ द्वारा सही- सही दिया गया. इस मौके पर सभी बीएलओ उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें