चांदन डैम से ढाई फीट पानी हो रहा है स्पील, 5 फीट के बाद निचले इलाकों को खतरा

चांदन डैम से ढाई फीट पानी हो रहा है स्पील

By SHUBHASH BAIDYA | July 29, 2025 10:02 PM
an image

बौंसी. चांदन जलाशय के कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश से इसका जलस्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है. मंगलवार की देर शाम तक इसका जलस्तर बढ़कर 502.5 हो गया. इसके हिसाब से अभी ढाई फीट पानी स्पील कर नदी में जा रहा है. मालूम हो की 500 एकड़ फीट के बाद पानी स्पीलवे के जरिए नदी में डिस्चार्ज होने लगता है.डैम के कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश के कारण बांध का जलस्तर बढ़ गया है.और अब स्पील हो रहा है. जल संसाधन विभाग के अनुसार जलस्तर में बढ़ोतरी ऊपरी जल ग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश के कारण हुई है. हालांकि 5 फीट स्पिल के बाद डैम के निचले इलाके के लोगों को सतर्क रहने की जरूरत होगी. 3 साल के बाद पानी हुआ स्पील जानकारी हो कि 3 साल के बाद डैम का जलस्तर ओवरफ्लो होकर स्पील किया है. इस वर्ष मानसून की अच्छी बारिश ने जहां किसानों को राहत पहुंचाई है. वही डैम पूरी तरह से लबालब भर गया है. जुलाई माह में पिछले 3 वर्षों में यह डैम नहीं भर पाया था. जबकि डैम की स्टोरेज क्षमता गाद भर जाने के कारण महज 30 प्रतिशत रह गई है. मालूम हो कि गर्मी की वजह से डैम का पानी 30 से 35 फीट घट गया था. हालांकि डैम में इतना पानी होने के बावजूद भी किसानों को दोनों फसल में भरपूर पानी मिल पाना मुश्किल होगा. उसकी मुख्य वजह 70 प्रतिशत गाद का जमा होना है. विभाग के द्वारा 25 जुलाई से खरीफ फसल के पटवन के लिए चांदन डैम के कैनाल में पानी छोड़ दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version