अमरपुर. अमरपुर-शाहकुंड मुख्य मार्ग पर कोल्ड स्टोरेज के समीप दो बाइक की टक्कर में एक बाइक पर सवार पति पत्नी जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी पति-पत्नी को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक द्वारा जख्मी महादेवपुर गांव निवासी किसान सलाहकार जयराम चौधरी व उनकी पत्नी नीलू कुमारी का प्राथमिक उपचार किया गया. मामले को लेकर अस्पताल में ईलाजरत जख्मी किसान सलाहकार ने बताया कि गुरुवार को वह अपनी पत्नी के साथ बाइक लेकर आवश्यक कार्य के लिए अमरपुर आ रहा था. तभी कोल्ड स्टोरेज के समीप पीछे से आ रहे एक बाइक चालक ने अनियंत्रित होकर उनकी बाइक में धक्का मार दिया. हालांकि जख्मी का उपचार कर रहे चिकित्सक ने जख्मी की स्थिती खतरे से बाहर बताया है.
संबंधित खबर
और खबरें