करेंट लगने दो भैंस की हुई मौत, विद्युत विभाग की लापरवाही

बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराणा बांध के समीप की घटना

By SHUBHASH BAIDYA | July 19, 2025 7:34 PM
an image

प्रतिनिधि, बौंसी. बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराणा बांध के समीप शनिवार को विद्युत विभाग की लापरवाही से खेत में लटकते तार की चपेट में आने से दो भैंस की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बगडुंमा गांव निवासी सुशील यादव का पुत्र श्रीकांत यादव रोज की भांति भैंस चराने महाराणा बांध की ओर गया था. इसी बीच उसकी दोनों भैंस चरते-चरते खेत की ओर चली गयी. जहां 440 वोल्ट का तार खेत के समीप लटक रहा था. इसमें एक दुधारू और एक गाभिन (गर्भवती) भैंस विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गयी और वहीं तड़प तड़प कर दोनों भैंस की मौत हो गयी. पशुपालक ने बताया कि घटना के समय पीएसएस में जाकर दोनों भैंस की जान बचाने के लिये वहां मौजूद कर्मी से बिजली काटने के लिये कहा गया. लेकिन किसी भी बिजली कर्मी ने बिजली काटने की जहमत नहीं उठायी. इसकी वजह से घटनास्थल पर ही दोनों भैंसों की मौत हो गयी. पीड़ित के द्वारा एक-एक भैंस की कीमत 70-70 हजार रुपये होने की बात कही गयी है. विद्युत विभाग के सहायक अभियंता सर्वेश कुमार ने बताया कि करेंट की चपेट में आकर मरे पशुओं के एवज में पशुपालक को मुआवजा देने का प्रावधान है. उन्होंने कहा कि अगर मवेशी की मौत करंट की चपेट में आकर हुई होगी, तो दुधारू एवं बगैर दुधारू मवेशी के लिए भी विद्युत विभाग की ओर से मुआवजा दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए पशुपालक के द्वारा थाना एवं अंचल में आवेदन देने के बाद पशु चिकित्सक के द्वारा दोनों मृत पशुओं का पोस्टमार्टम कराना होगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही विभाग की ओर से मुआवजा दी जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version