जयपुर जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कटियारी पंचायत के मांझीडीह गांव में गुरुवार दोपहर वज्रपात से टेकलाल मरांडी की दो मवेशियों की मौत हो गई. पशुपालक के अनुसार घर के बाहर बांस की झाड़ी के पास मवेशी बंधी थी. तभी वज्रपात से मवेशियों की मौत हो गयी. जिसमें एक दुधारू गाय थी, जिसकी कीमत लगभग 35 हजार बताया गया है. पीड़ित पशुपालक ने मुआवजा प्रदान करने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें