बौंसी. बंधुआ कुरावा थाना क्षेत्र के झालर गांव में वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि यह सभी बारिश के वक्त खेत के पास एक पेड़ के नीचे छिपे थे. घटना में एक किशोर और एक युवक की मौत हुई है. घटना मंगलवार की है. जानकारी के अनुसार खेती का समय होने के कारण सभी लोग खेतों में रोपाई का कार्य कर रहे थे. इसी बीच झमाझम बारिश के साथ बिजली कड़कने लगी. बारिश से बचने के लिए करीब 5-7 किसान एक पेड़ के नीचे जाकर छिप गये. इसी बीच वज्रपात पेड़ के पास हुआ. जिसकी चपेट में आकर शिवनारायण यादव के 22 वर्षीय पुत्र अरविंद यादव और सुचित कुमार के 12 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार की मौके पर मौत हो गयी. घटना में गांव के ही देवेंद्र यादव का 28 वर्षीय पुत्र रमेश कुमार जख्मी हो गया. बताया जा रहा है कि जख्मी आकाशीय बिजली के झटके से बेहोश हो गया था. परिजनों के द्वारा जख्मी हालत में युवक को रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ उत्तम कुमार व रेफरल अस्पताल प्रभारी संजीव कुमार के द्वारा उसकी जांच की गयी. प्रखंड प्रमुख भी इस दौरान अस्पताल पहुंची. अस्पताल में इलाज के बाद युवक को घर भेज दिया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद बंधुआ कुरावा थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार, प्रखंड प्रमुख नीतू हेंब्रम, चिलकारा पंचायत के मुखिया दिनेश मंडल सहित अन्य मृतक के घर पर पहुंचे और शोक संवेदना प्रकट करते हुए परिजनों को सांत्वना दिया. थानाध्यक्ष के निर्देश पर दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें