करंट लगने से दो अलग-अलग गांव में दो किसान की हुई मौत

करंट लगने से दो अलग-अलग गांव में दो किसान की हुई मौत

By SHUBHASH BAIDYA | June 10, 2025 9:35 PM
an image

प्रतिनिधि,शंभुगंज थाना क्षेत्र में एक बार फिर विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था के कारण दो अलग-अलग गांव में करंट लगने से दो किसान की मौत हो गयी. पहली घटना क्षेत्र के घोषपुर गांव में हुई जहां की गांव के ही किसान शौच करने के लिये बहियार जा रहे थे. जहां मध्य विद्यालय घोषपुर के समीप 11 हजार हाई वोल्टेज तार टूटकर अचानक गिर जाने से करंट लगने से किसान का घटना स्थल पर ही मौत हो गया. जबकि दूसरी घटना पौकरी पंचायत के लाखा गांव में हुआ. जहां की बोरिंग पर सिचाई व्यवस्था के लिये मीटर लगाने के बाद भी पोल तार नही रहने के कारण निजी रूप से बिजली तार की व्यवस्था कर तार खीच कर ले जाने के क्रम में करंट लगने एक किसान का घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जहां दोनों ही घटना मंगलवार की सुबह हुआ. घटना की सूचना पर पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बांका भेज दिया. जानकारी के अनुसार क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में बिजली करंट लगने से दो किसान की मौत हो गया . पहली घटना घोषपुर गांव में हुआ. जहां की गांव के किसान पिक्कु कुमार यादव उर्फ मणिकांत यादव उम्र (35) शौच करने के लिये मंगलवार की सुबह बहियार की ओर जा रहे थे. जहां मध्य विद्यालय के समीप अचानक 11000 हाई वोल्टेज तार टूटकर पिक्कु कुमार यादव के शरीर पर गिर पड़ा. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गया. हालांकि घटना के बाद परिजनों ने पिक्कु कुमार यादव उर्फ मणिकांत यादव को इलाज के लिये नजदीक के शाहकुंड पीएचसी ले गये. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि मृतक तीन भाइयों में दूसरा नंबर पर था. मृतक को दो पुत्री और एक पुत्र हैं. इस घटना के बाद उसकी पत्नी सविता देवी और मां सुलेखा देवी का रो-रो कर बुरा हाल हैं. वहीं दूसरी घटना क्षेत्र के पौकरी पंचायत के लाखा गांव में हुआ. जहां अपने ही बोरिंग पर बिजली का तार खींचने के क्रम में किसान 33 वर्षीय किसान शमशेर सिंह पिता स्व राधे सिंह को 220 वोल्ट तार की चपेट में आने से करंट लग गया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक को दो पुत्र और एक पुत्र हैं. इस घटना के बाद उसकी पत्नी उर्मिला देवी का रो-रो कर बुरा हाल हैं. दोनो ही घटना की जानकारी मिलने के बाद शंभूगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंची. जहां फिर थाना के पुलिस पदाधिकारी ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. इस घटना के बाद विद्युत विभाग की लापरवाही की चर्चा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. जिसको लेकर उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त हैं. बताया जा रहा है सिंचाई व्यवस्था को लेकर बिजली का कनेक्शन तो विभाग दे देती है. किंतु बिजली का तार और पाल उपलब्ध नहीं करा पाती हैं. जिस कारण किसान जैसे तैसे बांस के सहारे ही बिजली का तार खींचकर अपना बोरिंग से फसल की सिंचाई कर फसल उपजा रहे हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष मन्टू कुमार ने बताया की करंट लगने से मौत हुई घोषपुर गांव के किसान पिक्कु कुमार यादव उर्फ मणिकांत यादव और लाखा गांव के शमशेर सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया हैं. उन्होंने बताया कि दोनों मामले में मृतक के परिजनों को सरकार की ओर से मिलने वाले सहायता राशि का लाभ मिलेगा.पौकरी पंचायत के सरपंच रानी देवी, सरपंच प्रतिनिधि सह सामाजिक कार्यकर्ता शेखर कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि ब्रह्मम प्रकाश सिंह ने लाखा गांव के किसान शमशेर के आकस्मिक निधन पर दुख प्रकट करते हुवे मृतक के परिजनों को सांत्वना दिये. विद्युत विभाग के कनीय अभियंता राजीव कुमार ने बताया कि जानकारी मिली हैं. मृतक के परिजनों को मुआवजा देने का कौशिश करेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version