बेलहर. थाना क्षेत्र के लुल्हा गांव में हुए विवाद को लेकर मारपीट में दो व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया. दोनों जख्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. वहीं जख्मी संजीव कुमार यादव ने थाना में लिखित आवेदन देकर गांव के ही महेश यादव, वचनदेव यादव, मुकेश यादव, राजेंद्र कुमार यादव, अनिल यादव के विरुद्ध गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडे से मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाया है. उसने अपने लिखित बयान में बताया कि मैं अपने नये मकान में काम करने के लिए मिट्टी गिराया था. तभी उक्त व्यक्ति आया और गाली-गलौज करते हुए 50 हजार रुपये रंगदारी के रूप में मांगने लगा. मना किया तो मारपीट कर जख्मी कर दिया. मुझे बचाने आये मेरे पुत्र ओम राज को भी उक्त लोगों ने मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें