पंजवारा. पंजवारा-धोरैया स्टेट हाईवे पर सोमवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. उक्त मार्ग पर सोमवार को दो हादसे हुए. पहली दुर्घटना थाना क्षेत्र के विश्व कोरबा गांव के समीप घटी जहां सीमावर्ती राज्य झारखंड स्थित अडानी पावर प्लांट से काम कर लौट रहे दो कर्मी की बाइक एक ट्रैक्टर से टकरा गई. दुर्घटना में बाइक पर सवार अदानी पावर प्लांट के दोनों कर्मी जख्मी हो गये. जिन्होंने इसकी सूचना अपने सहकर्मियों को दी. सूचना मिलने पर अदानी पावर प्लांट से एक एंबुलेंस मौके पर भेजा गया.जिन्होंने दोनों घायल कर्मियों को उपचार के लिए लेकर गोड्डा सदर अस्पताल चले गये.प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों जख्मी युवक धोरैया थाना क्षेत्र के चंदा गांव के निवासी बताये जा रहे हैं. वहीं दूसरी दुर्घटना पंजवारा महादलित टोला के समीप हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुआल से लदा हुआ एक ट्रैक्टर तेज रफ्तार में धोरैया की तरफ जा रहा था. महादलित टोला के समीप ट्रैक्टर चालक ने गाड़ी से अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रैक्टर का टेलर सड़क किनारे पलट गया. जिसके बाद जेसीबी के मदद से ट्रेलर को सीधा कर निकाला गया.
संबंधित खबर
और खबरें