बेलहर. थाना क्षेत्र के दमजोर चौमोहानी के पास पुलिस ने रात के अंधेरे में अवैध रूप से बालू खनन कर परिवहन करते दो ट्रैक्टर को जब्त किया है, हालांकि मौके से ट्रक चालक भागने में सफल रहा. इस संबंध में पुअनि अजय कुमार राम ने थाना में दोनों ट्रैक्टर के मालिक तथा चालक के विरुद्ध अवैध रूप से बालू उत्खन्न कर परिवहन करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें बताया गया है कि रात्रि गश्ती के क्रम में दमजोर चौमुहानी के पास खड़े थे. इसी क्रम में लाल रंग की दो महिंद्रा ट्रैक्टर बालू लेकर आ रही थी, पुलिस की गाड़ी को देखकर ट्रैक्टर खड़ी कर चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया. ट्रैक्टर पर लदे बालू के संबंध में कागज की मांग की गयी, लेकिन काफी देर तक किसी के द्वारा बालू से संबंधित किसी प्रकार का वैद्य कागज प्रस्तुत नहीं किया गया, जिसके बाद दोनों ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें