फुल्लीडुमर. फुल्लीडुमर पुलिस ने गत सोमवार को रात्री गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से दो वारंटी को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि थाना में पदस्थापित एसआई संदीप कुमार मंडल के द्वारा गत सोमवार को रात्री गश्ती के दौरान पुलिस बल के सहयोग से हथिया पाथर गांव निवासी गुलली मांझी व तेलिया मोड से बबलू साह को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार उक्त दोनों एनबीडब्लू वारंटी है, इनके विरुद्ध बांका न्यायालय से वारंट निर्गत हुआ था. पुलिस ने गुप्त सूचना पर दोनों को उनके आवास से गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया. —— शराब तस्करी का अभियुक्त गिरफ्तार फुल्लीडुमर. खेसर थाना में पदस्थापित एसआइ अमित कुमार सिंह ने थाना क्षेत्र के डलवा मुसहरी टोला में छापेमारी कर शराब के मामले में फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण ने बताया कि पुलिस ने उक्त टोला के अंजन मांझी को गिरफ्तार किया है. गत रविवार को छापेमारी के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त के घर से 20 लीटर देसी महुआ शराब बरामद हुआ था. छापेमारी के क्रम में अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. मामले में गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की. गुप्त सूचना पर अभियुक्त को उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें