बांका. बांका-कटोरिया रोड विजयनगर स्थित बाबा मार्केट के समीप बाइक दुर्घटना में दो युवक जख्मी हो गये. जख्मी की पहचान मलिक टोला निवासी मो. दानिश व कुनौनी गांव निवासी अरविंद यादव के रूप में हुई है. जख्मी दानिश ने बताया कि वह बाइक से जगतपुर की ओर जा रहा था. इसी दौरान सड़क पार कर रहे साइकिल सवार अरविंद यादव सामने आ गया. उनके बाइक के ठीक सामने एक चार चक्का वाहन था. जिसकी वजह से साइकिल चालक नहीं दिखा और टक्कर हो गया. इस घटना के बाद जख्मी युवक को स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक के द्वारा उपचार किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें