धोरैया-पंजवारा मुख्य मार्ग पर टला दुर्घटना प्रतिनिधि पंजवारा. धोरैया-पंजवारा मुख्य मार्ग पर सोमवार की सुबह एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक तेज रफ्तार हाइवा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. यह घटना पंजवारा बालू घाट धर्म कांटा के समीप घटी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पंजवारा से धोरैया की ओर जा रही थी तभी चालक को अचानक झपकी आ गयी, जिससे वाहन का नियंत्रण बिगड़ गया और वह सड़क किनारे पलट गयी. सौभाग्यवश, इस हादसे में चालक एवं खलासी को किसी प्रकार की चोट नहीं आई और दोनों सुरक्षित बच गये. वहीं, घटनास्थल के पास एक होटल होने के बावजूद कोई अन्य जानमाल की क्षति नहीं हुई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने में सहायता की.
संबंधित खबर
और खबरें