बेलहर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जिलेबिया मोड़ के पास एक मैजिक वाहन का पेड़ से टकरा जाने से मैजिक चालक बुरी तरह जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों व जिलेबिया मोड़ पुलिस के सहयोग से जख्मी चालक का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहर में कराया गया. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल बांका रेफर कर दिया. मैजिक चालक हेमकांत ठाकुर अपने एक साथी के साथ मैजिक लेकर तारापुर से कटोरिया मुर्गी लाने वाले कैरेट लेकर जा रहा था. इसी क्रम में देवघर सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर जिलेबिया मोड़ के पास अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जाकर टकरा गयी. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. हालांकि उसका साथी बाल बाल बच गया. मैजिक वाहन चालक हेमकांत ठाकुर ने बताया कि नींद आ जाने के कारण उसकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. पुलिस ने क्षतिग्रस्त मैजिक वाहन को जब्त कर मामले की जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें