केंद्रीय मंत्री ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की आदमकद प्रतिमा का किया अनावरण

रजौन प्रखंड मुख्यालय में बाबा साहेब एवं सरदार पटेल के बाद समाजवादी नेता पूर्व मुख्यमंत्री भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा भी स्थापित की गयी.

By SHUBHASH BAIDYA | May 25, 2025 8:26 PM
feature

कार्यक्रम में बांका के सांसद, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक सहित कई लोगों ने लिया भाग

सांसद, पूर्व विधायक सहित अन्य ने किया संबोधित

बांका के सांसद गिरधारी यादव ने कहा कि दलितों, शोषितों, वंचितों, पिछड़ों की राजनीति को जीवित रखने के की बात कही. उन्होंने कहा कि आपस में लड़कर हम मुकाम हासिल नहीं कर सकते. पूर्व सांसद मंगनीलाल मंडल ने कहा कि मैंने उनकी सादगी को देखा है. उन्होंने कहा कि वह ना होते तो हम नहीं होते. विद्यालयों में गरीबों को पठन-पाठन के लिए निशुल्क शिक्षा प्रदान करने के लिए जननायक कर्पूरी ठाकुर ने ही फैसला लिया था. पूर्व विधायक मनीष कुमार ने कहा कि रजौन प्रखंड की धरती शुरू से समाजवादियों की रही है. इसके पूर्व मेरे प्रयास से ही प्रखंड मुख्यालय में संविधान निर्माता बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा इसके बाद लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया गया है. रजौन इन महा पुरुषों की आदमकद प्रतिमाएं इस बात का गवाह है कि यह क्षेत्र समाजवादियों का गढ़ रहा है.

कार्यक्रम में यह लोग थे शामिल

कार्यक्रम में जदयू जिला अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह, जदयू प्रदेश सचिव सह कहलगांव विधानसभा प्रभारी मनोज सिंह, समाजवादी नेता सत्यनारायण सिंह, मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, सचिव प्रवीण कुमार सिंह, मिथिलेश उर्फ टिंकू सिंह, जदयू किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मुकेश सिंह उर्फ विनोद सिंह, सांसद प्रतिनिधि राजेश्वर प्रसाद सिंह ,एमएलसी प्रतिनिधि संजय पंडित, जिला परिषद सदस्य मुकेश कुमार सिंह, प्रखंड जदयू अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, उमेश्वर पप्पू वर्मा, विपिन कुशवाहा, जदयू मीडिया प्रभारी अंजनी कुमार चौधरी, कॉलेज पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर जीवन प्रसाद सिंह, आरएसजे चौधरी इंटर कॉलेज धौनी प्राचार्य अमरेंद्र कुमार चौधरी, राष्ट्रीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धौनी के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक कुमार दिनकर, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद मुजफ्फर, मोहम्मद मुस्तफा, मोहम्मद इम्तियाज अंसारी, अधिवक्ता बमबम यादव, दशरथ ठाकुर, व्यापार मंडल अध्यक्ष दिलीप पटेल,रजौन पैक्स अध्यक्ष विभाष साह, रजौन दक्षिणी भाजपा मंडल अध्यक्ष नितेश उर्फ बंटी, बम बम चौधरी, संजय राव, सैलून ठाकुर, देवनारायण ठाकुर, रमाकांत उर्फ उपेंद्र ठाकुर, गनौरी ठाकुर, संजय ठाकुर, दिवाकर यादव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version