धोरैया. पुनसिया- धोरैया मुख्य मार्ग पर कदमामोड़ के समीप स्थित सीमेंट की दुकान में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने छत का दरवाजा तोड़ दुकान में प्रवेश कर काउंटर में रखे नगद रूपए समेत छड़ रिंग तार सहित कई समान की चोरी कर भाग निकले. दुकान मालिक मुरादी ने बताया की शनिवार की शाम दुकान बंद करते हुए चलना पंचायत ्े धोपसंडा चले गये. वहीं रविवार को सुबह जब दुकान खोल कर देखा तो छत पर लगे दरवाजा क़े बगल में दिवार टुटा हुआ पाया. बताया कि काउंटर तोड़ते हुए दुकान में रखे हजारों रुपए नकदी, छड़, रिंग सहित कई महत्वपूर्ण समान लेकर चोर फरार हो गये. दुकान मालिक के द्वारा थाना में आवेदन देते हुए जांच किये जाने क़ी बात कही है. वहीं सीमेंट दुकान में हुए चोरी की घटना से आसपास के दुकानदार भयाक्रांत हैं.
संबंधित खबर
और खबरें