अमरपुर के विकास कुमार बने युवा जदयू के जिला सचिव

शहर के समाजसेवी एवं युवा चेहरे विकास कुमार विक्की को युवा जदयू के जिला सचिव पद पर मनोनीत किये जाने की खबर से पूरे जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी है.

By SHUBHASH BAIDYA | July 30, 2025 8:26 PM
an image

अमरपुर. शहर के समाजसेवी एवं युवा चेहरे विकास कुमार विक्की को युवा जदयू के जिला सचिव पद पर मनोनीत किये जाने की खबर से पूरे जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी है. सचिव पद पर मनोनयन की सूचना पर कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर और एक-दूसरे को बधाई देकर अपनी खुशी का इजहार किया. वहीं युवा जदयू के जिलाध्यक्ष ई. नीरज ने विकास कुमार विक्की के मनोनयन की आधिकारिक सूचना पत्र जारी कर दी. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष विमल कुमार सिंह, चंदन पंजियारा, युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमार झा, अजीत कुमार समेत अन्य नेताओं ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि विकास कुमार के आने से संगठन में नई ऊर्जा का संचार हुआ है. जिला सचिव पद संभालने के बाद विकास कुमार विक्की ने कहा कि पार्टी ने जो विश्वास मुझ पर जताया है. उस पर खरा उतरने के लिए मैं पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ संगठन के हित में काम करूंगा. मेरी पहली प्राथमिकता होगी कि पार्टी के उद्देश्यों को आम जनता तक पहुंचाऊं और अधिक से अधिक युवाओं को संगठन से जोड़ूं. उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती और जनहित से जुड़ी गतिविधियों को गांव-गांव तक ले जाने के लिए वह पूरी क्षमता से प्रयास करेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version