सड़क नहीं बनने से भड़क मेहरपुर महादलित टोला के ग्रामीण, प्रदर्शन
प्रखंड क्षेत्र की झखरा पंचायत अंतर्गत मेहरपुर महादलित टोला के वार्ड संख्या 9 में जाने के लिये उत्तर दिशा से आज तक सड़क का निर्माण कार्य नहीं हुआ है
By SHUBHASH BAIDYA | May 24, 2025 10:01 PM
शंभुगंज.
प्रखंड क्षेत्र की झखरा पंचायत अंतर्गत मेहरपुर महादलित टोला के वार्ड संख्या 9 में जाने के लिये उत्तर दिशा से आज तक सड़क का निर्माण कार्य नहीं हुआ है. जिसके कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियां हो रही है. लगातार सड़क निर्माण कार्य किये जाने की मांग पूरा नहीं होने पर ग्रामीणों का आक्रोश शनिवार को फूट पड़ा. इस दौरान दो दर्जन से भी ज्यादा ग्रामीण महिला और पुरुष ने भाकपा माले नेता रणबीर कुशवाहा के नेतृत्व में जल जमाव वाली कच्ची रास्ते पर खड़े होकर जमकर प्रदर्शन करते हुए सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण अनुज दास, लक्ष्मण दास, विजय दास, तेतर दास, आंदोलन देवी, मंजू देवी, चश्मा देवी, इंदु देवी, सीमा देवी, माला देवी आदि ने बताया कि चाहे लोकसभा चुनाव या विधानसभा चुनाव नेताओं का गांव आना शुरू हो जाता हैं. इस दौरान ग्रामीणों की मांग पर हर बार सड़क का निर्माण कार्य कराने का वादा कर आश्वासन दे जाते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद वापस लौटकर कोई गांव नहीं आते हैं. ऐसे में ग्रामीणों ने इस बार पहले सड़क का निर्माण कार्य तब फिर मतदान करने की बात करने का निर्णय लिया हैं. ग्रामीणों ने बताया कि मेहरपुर महादलित टोला वार्ड नंबर 9 से उतर दिशा में निकलने के दौरान रास्ते में नाली और खेत हैं. जहां जान जोखिम में डालकर लोग निकटतम रास्ते के जरिये अस्पताल और प्रखंड मुख्यालय जाते हैं. वहीं भाकपा माले नेता कामरेड रणवीर कुशवाहा ने बताया कि सरकार इस महादलित समुदाय के साथ कब तक सौतेला व्यवहार करेंगें. अगर शीघ्र ही सड़क का निर्माण कार्य नहीं हुआ तो भाकपा माले ग्रामीण के साथ मिलकर आंदोलन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .