फोटो 20 धोरैया 1. बीडीओ को आवेदन देते सामाजिक कार्यकर्ता. धोरैया. प्रखंड के बटसार पंचायत के वार्ड नंबर 14 में बने जलमीनार से ग्रामीणों को पेयजल सुविधा मुहैया नहीं हो पा रही है. इसको लेकर ग्रामीण भीषण गर्मी के इस मौसम में पेयजल के लिए तरस रहे हैं. जल नल से पानी नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों में हाहाकार मच गया है. इसको लेकर प्रखंड के सामाजिक कार्यकर्ता विकास मंडल के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने धोरैया बीडीओ को आवेदन देकर जलापूर्ति चालू करने की मांग की है. कहा है कि अस्सी, गाजीचक, चकमथुरा, गोनुआचक तक नल जल से पानी बंद हो जाने के कारण बड़ी समस्या उत्पन्न हो गयी है, जबकि वार्ड नंबर 7 में करीब 20 घर में कनेक्शन ही नहीं दिया गया है. ग्रामीण चंदन कुमार, स्वीटी कुमारी, बेबी कुमारी, अंगद कुमार, राजन कुमार, छोटेलाल आदि ने कहा कि भारी समस्या उत्पन्न हो गयी है. जिसका समाधान नहीं हो रहा है, जिससे हजारों की आबादी प्रभावित हो रही है. बीडीओ रश्मि भारती ने बताया कि जेई को इस संदर्भ में जांच करने को कहा गया है. अविलंब पेयजलापूर्ति बहाल करायी जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें