अमरपुर. क्षेत्र के बभनगामा महादलित टोला में छह वर्षों से बंद पड़े न्यू प्राथमिक विद्यालय को फिर से चालू कराने की मांग को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर में प्रदर्शन किया. ग्रामीण जीवन दास, मुन्ना दास, मिथिलेश दास, छोटू दास, विशाल दास, प्रिंस कुमार, रितेश कुमार, शुभम कुमार, देवधर दास, राजा कुमार, बंटी कुमार सहित अन्य ने बताया कि करीब छह वर्ष पूर्व तक यह विद्यालय सुचारु रूप से संचालित था और उसमें 150 से अधिक बच्चे नामांकित थे. लेकिन गांव के ही एक व्यक्ति ने विद्यालय तक पहुंचने वाले रास्ते को अपनी जमीन बताते हुए घेराबंदी कर दी. जिसके बाद विद्यालय का संचालन बंद हो गया और उसे दो किलोमीटर दूर मंडल टोला में स्थानांतरित कर दिया गया. मंडल टोला में स्थित विद्यालय तक पहुंचने के लिए केवल एक पगडंडी है, जो डांड़ के किनारे से होकर गुजरती है. बरसात के मौसम में डांड़ में पानी भर जाने के कारण यह रास्ता डूब जाता है, जिससे बच्चों का स्कूल जाने में काफी परेशानी होती है. कई बच्चों ने स्कूल जाना छोड़ दिया है. आगे बताया कि बभनगामा स्थित विद्यालय भवन की स्थिति अब जर्जर हो चुकी है, जबकि विद्यालय के नाम पर पर्याप्त जमीन उपलब्ध है. यदि मापी कराकर वैकल्पिक रास्ता निकाला जाय तो विद्यालय को पुनः चालू किया जा सकता है. प्रदर्शन के दौरान पंचायत के मुखिया सुभाष दास ने बताया कि वे इस समस्या को लेकर कई बार वरीय अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं और पंसस की बैठकों में भी इस मुद्दे को उठाया है. परंतु अब तक मामला जस का तस बना हुआ है. ग्रामीणों ने प्रशासन से बंद पड़े विद्यालय को पुन चालू कराने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें