– पुलिस ने घटना स्थल पर से दो लोडेड कट्टा किया बरामद प्रतिनिधि, शंभुगंज शंभुगंज थाना क्षेत्र के पीपरा गांव में वर्चस्व को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुईं. जिसमें तीन लोग जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार पीपरा गांव में रविवार की सुबह वर्चस्व को लेकर दीपक कुमार राय और संतोष कुमार राय के बीच जमकर मारपीट हुआ. इस घटना के बाद दोनों पक्ष के परिजन भी मारपीट करने पर उतारू हो गये. एक पक्ष के दीपक कुमार, प्रतीक राय जख्मी हो गये तो दूसरे पक्ष के संतोष कुमार राय जख्मी हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस पदाधिकारी ने घटना स्थल पर से दो लोडेड कट्टा बरामद किया. जहां बरामद देसी कट्टा को लेकर एक पक्ष के जख्मी दीपक कुमार, प्रतीक राय दोनों पिता स्व. रविंद्र प्रसाद राय का कहना है कि दोनों देसी कट्टा संतोष कुमार राय का हैं. जबकि संतोष कुमार राय पिता स्व. मदन मोहन राय का कहना है कि दोनों कट्टा दीपक कुमार और प्रतीक राय का हैं. इस घटना के बाद दोनों ही पक्ष थाना पर पहुंचकर आपस में ही उलझ रहे हैं. जबकि पुलिस पदाधिकारी मामले की जांच गंभीरता से कर रही है. अब हथियार किसका है यह जांच करने के बाद ही पता चल सकता हैं. फिलहाल पुलिस ने दोनो हथियार को जब्त कर लिया हैं. पुलिस पदाधिकारी तत्परता के साथ जांच में जुटी हैं. जबकि थानाध्यक्ष मन्टू कुमार ने जख्मी दीपक कुमार और प्रतीक राय को इलाज के लिये अस्पताल भेज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं. थानाध्यक्ष मन्टू कुमार ने बताया कि दोनों हथियार किसका है यह भी जल्द खुलासा हो जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें