30 जुलाई को पटना में होगी विश्वकर्मा महासंघ की महारैली

30 जुलाई को पटना में होगी विश्वकर्मा महासंघ की महारैली

By SHUBHASH BAIDYA | June 14, 2025 9:41 PM
an image

अमरपुर. शहर के वार्ड नंबर दस में अवस्थित विवाह भवन में शनिवार को विश्वकर्मा महासंघ के बैनर तले विश्वकर्मा समाज के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में मुख्य रूप से संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद, प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार पोद्दार, कवि सरयू पंडित, विधाभुषण शर्मा, दिवाकर शर्मा उपस्थित हुए. मौके पर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश के आजादी को 78 वर्ष पुरे हो गये हैं. लेकिन हम विश्वकर्मा समाज के लोग जहां थे वहीं आज भी खड़े है. विश्वकर्मा समाज में पांच उपजाति है, जिसकी जनसंख्या 9 प्रतिशत है, जो देश में तीसरी सबसे बड़ी जनसंख्या की गिनती में आती है. लेकिन विभिन्न पार्टियों के लोग विश्वकर्मा समाज को बांटने का कार्य किया. ताकि समाज के लोग अपने अधिकार से वंचित रह सके. 78 वर्षो से पूर्वज विभिन्न पार्टियों को वोट देकर सत्ता में बैठाने का कार्य किया है. लेकिन सत्ता में बैठे लोग समाज के लिए कुछ नहीं किया. जबकि दलित समुदाय का लोगों के लिए आरक्षण की व्यवस्था है. उन्हें सरकार की सारी सुविधाओं का लाभ मिल रहा है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि समाज को एकजुट होकर अपने हम के लिए सरकार से लड़ाई लड़नी होगी. इसके लिए आगामी 30 जुलाई को पटना के गांधी मैदान में विश्वकर्मा महासंघ के बैनर तले विशाल महारैली आयोजित होगी. जिसमें समाज के अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने की अपील की. ताकि सरकार समाज को आरक्षण का लाभ देते हुए उन्हें उचित सम्मान दे सके. कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ नीलांबर साह ने किया. इस मौके पर कसेरा आश्रम के अध्यक्ष शंकर साह, गोपाल साह, वार्ड पार्षद संजीव साह, भोलू पोद्दार, धनंजय पोद्दार, गोपाल कसेरा, नीरज कसेरा, बबलू साह, मनोज साह, कन्हाय साह समेत विश्वकर्मा समाज के दर्जनों लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version