शंभुगंज. थाना क्षेत्र के सहदेवपुर गांव में दबंगों ने सड़क से होकर निकलने वाली बारिश का पानी अवरुद्ध कर दिया है, जिससे सड़क पर पानी जमा हो गया हैं. जिसके कारण दो दर्जन से भी ज्यादा घरों में पानी प्रवेश कर गया है. साथ ही आने जाने में परेशानी होने लगी. जब पानी अवरुद्ध करने का ग्रामीणों ने विरोध किया तो वहां विवाद हो गया. जानकारी के अनुसार उक्त गांव में सड़क के किनारे नाला नहीं हैं. ऐसे में बारिश का पानी निकलकर सड़कों पर से होकर ही बहियार की तरफ निकल जाता हैं. लेकिन गांव के ही सुबोध मंडल, प्रमोद मंडल, किशोर मंडल, गणेश मंडल, नीतेश मंडल आदि ने दबंगई पूर्वक सड़क से होकर निकलने वाला पानी को ही अपने घर के पास अवरुद्ध कर दिया हैं. जिसके कारण गांव का पानी बहियार की ओर नहीं निकल पा रहा हैं. स्थिति यह है कि सहदेवपुर गांव में सड़क पर एक से डेढ़ फीट पानी करीब 300 फीट तक जमा हो गया हैं. सबसे परेशानी की बात तो यह है कि दो दर्जन से भी ज्यादा लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर गया हैं. बावजूद दबंग ने पानी निकासी का अवरुद्ध किया गया मार्ग को खोलने को लेकर गंभीर नहीं हैं. जिसके कारण गांव में दो पक्षों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया हैं. जब ग्रामीणों ने सड़क पर पानी अवरुद्ध करने का विरोध किया तो वहां विवाद हो गया. जिसके बाद फिर दर्जनों से ज्यादा ग्रामीण महिला बिंदु देवी, आशा देवी, सरिता देवी, सुलेखा देवी सहित दर्जनों से ज्यादा महिला सोमवार को थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए सुबोध मंडल, प्रमोद मंडल, किशोर मंडल, किशोर मंडल, गणेश मंडल आदि आधे दर्जन लोगों के विरुद्ध लिखित शिकायत कर पानी अवरुद्ध करने के मामले में दोषी ठहराते हुए कार्रवाई करने की मांग की हैं. इस घटना के बाद गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव का माहौल हैं. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं.
संबंधित खबर
और खबरें