Water Sports In Bihar: बिहार के इस जिले में लीजिए वॉटर स्पोर्ट्स का मजा, खूबसूरत वादियों का भी कर सकते हैं दीदार

Water Sports In Bihar: बिहार के लोगों को वॉटर स्पोर्ट्स का मजा लेने के लिए अब राज्य से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. दरअसल, बिहार के बांका जिले में वे वॉटर स्पोर्ट्स का आनंद ले सकते हैं. इसके साथ ही वह जगह पहाड़ से घिरे होने के कारण खूबसूरत वादियों का दीदार भी कर सकते हैं.

By Preeti Dayal | June 12, 2025 4:24 PM
an image

Water Sports In Bihar: बिहार में गर्मी की छुट्टियों पर ज्यादातर लोग बिहार से बाहर किसी हिल स्टेशन पर जाकर छुट्टियों का मजा लेना चाहते हैं. ऐसे में वॉटर स्पोर्ट्स का आनंद लेने के लिए उन्हें गोवा का रूख करना पड़ता है. लेकिन, बिहार में एक ऐसी जगह है जहां लोग खूबसूरत वादियों के साथ वॉटर स्पोर्ट्स का मजा ले सकते हैं. वैसे लोग जिसकी एडवेंचर में रुची रखते हैं, उनके लिए यह जगह बेहद खास है. दरअसल, बिहार के बांका जिले में स्थित ओढ़नी डैम की खूबसूरती लोगों को खूब आकर्षित करती है. इस डैम में आप अपने परिवार के साथ जाकर अलग-अलग वॉटर स्पोर्ट्स का मजा उठा सकते हैं.

बांका के इस डैम की खूब चर्चा

बांका के ओढ़नी डैम में एडवेंचर किया जा सकता है. इसके साथ ही खूबसूरत वादियों का दीदार भी कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, यहां आप फुल फैमिली के साथ घूमने के लिए पहुंच सकते हैं और वहां रूक भी सकते हैं. अगर आप वॉटर स्पोर्ट्स के शौकीन हैं और मोटर बोट चलाना चाहते हैं या फिर स्पीड बोट पर सवार होकर पानी के ऊपर रफ्तार को छूना चाहते हैं, तो बांका जिले में ही आपकी यह इच्छा पूरी हो सकती है. यहां आप आकर्षक वादियों के बीच वॉटर स्पोर्ट्स का आनंद ले सकते हैं.

झील के बीच बना रिसॉर्ट

खबर की माने तो, आईलैंड की तरह झील के बीच में रिसॉर्ट बनाया गया है. इस रिसॉर्ट में आप अपनी फैमिली के साथ ठहर सकते हैं और मस्ती में घूम सकते हैं. रिसॉर्ट में खाने-पीने से लेकर घूमने की प्रमुख रूप से व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही साथ बच्चों को भी यहां खूब आनंद आए, इसके लिए झील के आस-पास पार्क बनाए गए हैं. इसके साथ ही आप यहां अपने पूरे परिवार के साथ जाकर पिकनिक का भी मजा उठा सकते हैं. बता दें कि, पर्यटन की दृष्टि से इस जगह को बेहद खास माना जा रहा है. अब वॉटर स्पोर्ट्स का आनंद लेने के लिए आपको बाहर दूसरे राज्य में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बल्कि बिहार में ही अपने पूरे परिवार के साथ लुत्फ उठा सकते हैं.

Also Read: Bihar Train News: बापूधाम मोतिहारी से कनेक्ट होगा शिवहर, सीधी ट्रेन सेवा के लिए रूट सर्वे जल्द

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version