चांदन. चांदन प्रखंड क्षेत्र के चांदन पंचायत के वार्ड नंबर छह में बिहार सरकार द्वारा संचालित उपयोगी योजना हर घर नल का जल योजना में पिछले एक सप्ताह से वाटर सप्लाई बंद है. भीषण गर्मी में उत्पन्न गंभीर पेयजल संकट से पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों में हाहाकार मचा हुआ है. पानी का इंतजाम करने को लेकर इधर-उधर भटकने को विवश हैं. पंप चालक ने बताया कि मशीन में कुछ गड़बड़ी हो जाने से वाटर सप्लाई बंद है. इस संबंध में संवेदक को जानकारी दे दी गयी है. लेकिन अब तक समस्या का निदान नहीं किया गया है. जबकि आमजन पेयजल संकट से जूझने को विवश हैं.
संबंधित खबर
और खबरें