पश्चिम बंगाल की खड़गपुर की टीम ने 3-1 से हाजीपुर को किया पराजित

सात दिवसीय स्व. बालदेव प्रसाद मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच पश्चिम बंगाल खड़गपुर एवं पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के बीच खेला गया.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 13, 2025 9:15 PM
an image

स्व. बालदेव प्रसाद मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में खेला गया पहला सेमीफाइनल मैच

लखीसराय. शहर के केआरके मैदान में युवा फुटबॉल एसोसिएशन लखीसराय द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्व. बालदेव प्रसाद मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच पश्चिम बंगाल खड़गपुर एवं पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के बीच खेला गया. मंगलवार को खेले गये मैच में मुख्य अतिथि के रूप में श्री राधे हॉस्पिटल के प्रोपराइटर डॉ कुमार अमित और नगर सभापति अध्यक्ष अरविंद पासवान के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त खेल का शुभारंभ कराया गया. खेल के शुरुआती पहले मिनट में ही खड़गपुर द्वारा एक गोल की बढ़त ली गयी. बाद में हाजीपुर पलटवार करते हुए एक गोल कर खेल को बराबरी पर लाया. सेकंड हाफ में खड़गपुर द्वारा लगातार दो गोल-दाग कर 3-1 से मैच जीतने में कामयाब रही. खड़गपुर टीम 18 मई को होने वाले फाइनल के लिए टिकट कंफर्म किया. विजेता टीम के बेस्ट खिलाड़ी को प्रज्ञा विद्या विहार स्कूल के निदेशक रंजन कुमार द्वारा ट्रॉली बैग देखकर सम्मानित किया गया. मौके पर डॉ. पंकज कुमार प्राइवेट स्कूल के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार आर्य सहित अमरजीत कुमार, अशोक कुमार के साथ-साथ संगठन के तमाम अधिकारीगण में जिलाध्यक्ष गौतम कुमार, उपाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा, अनय कुमार, सचिव हिमांशु कुमार, उपसचिव धनंजय विभोर, दिलीप कुमार देव उपस्थित रहे. इस अवसर पर संगठन द्वारा सहयोग करने वाले ज्ञान निकेतन, ब्राइट-वे पब्लिक स्कूल, संस्कृति शिक्षण संस्थान के निदेशक को सम्मानित किया गया. आज के मैच के निर्णायक की भूमिका में मनीष कुमार, मोहन कुमार, संतोष कुमार और मुकेश कुमार रहे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version