मंच पर मिला सम्मान, तो ऊर्जान्वित दिखे होनहार

सम्मानित होने वाले बच्चों के अभिभावकों के लिए भी रहा गौरव का पल

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | July 2, 2025 11:54 PM
an image

सम्मानित होने वाले बच्चों के अभिभावकों के लिए भी रहा गौरव का पल कटोरिया टाउन हॉल बांका में आयोजित प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह के मंच पर सम्मानित होने के बाद प्रतिभावान छात्र-छात्राएं उत्साहित व ऊर्जान्वित दिखे. वो लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर प्रेरित भी हुए. सम्मान पाने के बाद छात्र-छात्राओं ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि हमारे सपनों व हौसलों को पंख लग गये हैं. वहीं सम्मानित होने वाले बच्चों के अभिभावकों ने भी खुद को गौरवान्वित महसूस किया. धोरैया प्रखंड के बटसार गांव निवासी छात्रा संध्या कुमारी ने कहा कि विभिन्न मेंटरों द्वारा दिये गये गुरु मंत्र से कैरियर को बेहतर बनाने में काफी मदद मिलेगी. बांका के जगतपुर निवासी अभिभावक शोभा कुमारी ने कहा कि प्रभात खबर के इस कार्यक्रम की जितनी भी प्रशंसा की जाये, वह कम होगी. मैट्रिक व इंटर करने के उपरांत यहां आगे बढ़ने के लिए अच्छी सोच मिल रही है. कटोरिया के राधानगर से पहुंची अम्बे सौम्या ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से अतिथियों द्वारा दिया गया संदेश अमृत कलश के समान साबित होगा. यहां गागर में सागर जैसा ज्ञान प्राप्त हुआ. बौंसी प्रखंड के झरना गांव से पहुंची अभिभावक शोभा देवी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से प्रतिभावान बच्चों को मोटिवेशन मिलता है. भागलपुर निवासी छात्रा आफरीन आलम ने कहा कि इस प्रोग्राम में वेल ओरिएंटेशन मिला. प्रतियोगिता के इस युग में यह कार्यक्रम मनोबल बढ़ाने वाला साबित हुआ. मेहनती बच्चों के साथ-साथ परिजनों का भी मान-सम्मान बढ़ा है. छात्रा गुनगुन झा ने कहा कि इस कार्यक्रम से बच्चों को कई अनमोल सीख तो मिली ही, हौसला अफजाई भी हुई. खड़हरा निवासी छात्रा साईका खानन ने कहा कि कार्यक्रम के मंच से करियर काउंसलिंग होने से आगे के कई रास्ते भी दिखे. प्रभात खबर की यह अनोखी व प्रेरणादायक पहल है. बौंसी की छात्रा शमा फिरदौस ने कहा कि कार्यक्रम में शामिल होने के बाद से आत्मविश्वास कई गुना बढ़ गया. बांका के जगतपुर निवासी महिला ज्योति मिश्रा ने कहा कि मंच पर बच्चों को सम्मानित होते देख काफी गर्व महसूस हुआ. बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को भी सम्मान मिला. बाराहाट प्रखंड के लहौड़िया निवासी छात्रा भरत कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम में शामिल होने से आत्मविश्वास कई गुणा बढा, जो बच्चे मंच तक नहीं पहुंच पाये, उनमें भी यह कार्यक्रम जोश व जुनून भर देगा. बौंसी से पहुंचे अभिभावक आफताब रेजा ने कहा कि यूपीएससी व बीपीएससी सहित अन्य प्रतियोगिता परीक्षा का टारगेट रखने वाले छात्र-छात्राओं को यहां कई महत्वपूर्ण गुरु मंत्र भी मिले. बच्चों का हौसला कई गुणा बढ़ा. अमरपुर से पहुंचे अभिभावक गौतम कुमार ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चे पढ़ाई के प्रति प्रेरित होते हैं. बच्चों के लिए यह कार्यक्रम काफी प्रेरणादायक साबित हुआ.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version