शनिवार देर शाम चेक पोस्ट पर ट्रक के रौंदने से हुई थी मौत
जख्मी का अस्पताल में हुआ इलाज
चेक पोस्ट पर तैनात दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी उत्पाद विभाग के होमगार्ड जवान लाल जी टुडू का रेफरल अस्पताल में इलाज किया गया. जहां जख्मी जवान से एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा और एसडीपीओ कुमारी अर्चना के द्वारा अकेले में आवश्यक पूछताछ की गयी और घटना के संबंध में व्यापक जानकारी ली गयी. जख्मी के परिजन भी देर रात अस्पताल पहुंच गये थे. इलाज के बाद उसे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है