शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के चौतरा गांव में घरेलू विवाद में युवक ने अपनी पत्नी को मारपीट करते हुए घर से बाहर कर दिया. घटना के बाद पीड़ित महिला अपनी मां राधा देवी के साथ थाना पहुंचकर पुलिस से पति के विरुद्ध लिखित शिकायत कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है. जानकारी के अनुसार करसोप गांव के सुनील यादव की पुत्री रेणु देवी की शादी 10 वर्ष पूर्व चौतरा गांव के श्रवण यादव से हुई थी. शादी के बाद तीन पुत्र को भी जन्म दिया. लेकिन अब महिला पति श्रवण यादव नित्य दिन गाली गलौज करते रहते हैं. जिससे महिला परेशान हो गयी है. सोमवार की शाम जब गाली- गलौज का विरोध किया तो उसके पति मारपीट करते हुए घर से बाहर कर दिया. उधर पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं.
संबंधित खबर
और खबरें