गाली देने का विरोध करने पर महिला को पीटकर किया जख्मी

गाली देने का विरोध करने पर महिला को पीटकर किया जख्मी

By SHUBHASH BAIDYA | May 19, 2025 10:06 PM
an image

अमरपुर. थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव में गाली देने का विरोध करने पर एक महिला को पीटकर जख्मी कर देने का मामला सामने आया है. जख्मी जियाउल मुस्तफा की पत्नी बीबी हाजरा खातुन का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में किया गया. मामले को लेकर अस्पताल में इलाजरत जख्मी महिला ने बताया कि उनका पुत्र पड़ोसी मोहम्मद मुदरी का घर के समीप खेल रहा था. तभी मोहम्मद मुदरी की पत्नी उनके दरवाजे पर आकर जबरन गाली गलौज करने लगी जब गाली देने का विरोध किया तो मोहम्मद मुदरी , मोहम्मद सद्दाम, मोहम्मद ईरसाद अपने अन्य परिजनों के साथ मिलकर लाठी डंडा से प्रहार करते हुए उन्हें जख्मी कर दिया. मामले को लेकर जख्मी महिला ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version