अमरपुर. थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव में गाली देने का विरोध करने पर एक महिला को पीटकर जख्मी कर देने का मामला सामने आया है. जख्मी जियाउल मुस्तफा की पत्नी बीबी हाजरा खातुन का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में किया गया. मामले को लेकर अस्पताल में इलाजरत जख्मी महिला ने बताया कि उनका पुत्र पड़ोसी मोहम्मद मुदरी का घर के समीप खेल रहा था. तभी मोहम्मद मुदरी की पत्नी उनके दरवाजे पर आकर जबरन गाली गलौज करने लगी जब गाली देने का विरोध किया तो मोहम्मद मुदरी , मोहम्मद सद्दाम, मोहम्मद ईरसाद अपने अन्य परिजनों के साथ मिलकर लाठी डंडा से प्रहार करते हुए उन्हें जख्मी कर दिया. मामले को लेकर जख्मी महिला ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.
संबंधित खबर
और खबरें