शंभुगंज. शंभुगंज बाजार में चलती बाइक से गिरकर 50 वर्षीय महिला वीणा देवी पति परशुराम तांती जख्मी हो गयी. जख्मी महिला भागलपुर जिले के श्रीरामपुर गांव का बताया जा रहा हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा जख्मी महिला को इलाज के लिये सीएचसी शंभुगंज में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने जख्मी महिला को बेहतर इलाज के लिये भागलपुर रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार भागलपुर जिले के श्रीरामपुर गांव निवासी महिला वीणा देवी अपने ही पुत्र सन्नी कुमार के साथ शादी को लेकर लड़की देखने के लिये बाइक से खेसर जा रही थी. जहां कि शंभुगंज बाजार में चलती बाइक पर से ही माथे में चक्कर आने से महिला वीणा देवी पति परशुराम तांती सड़क पर गिर पड़ी. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा शोर मचाने पर बाइक सवार रुके और फिर आनन-फानन में जख्मी महिला को इलाज के लिये सीएचसी में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद वीणा देवी की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिये भागलपुर रेफर कर दिया.
संबंधित खबर
और खबरें