कटोरिया-बांका मार्ग पर कठौन गांव में देर शाम हुई दुर्घटना कटोरिया. कटोरिया थाना अंतर्गत कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर कठौन गांव में सोमवार की देर शाम अनियंत्रित बाइक के धक्के से एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जख्मी महिला के एक पैर की हड्डी टूट गयी है. सिर में भी गंभीर चोट लगी है. इस दर्घटना में कठौन गांव निवासी स्व गोविंद यादव की 60वर्षीया पत्नी सुमंती देवी को ग्रामीणों व परिजनों के सहयोग से रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक डा अमित महाजन ने उसका प्राथमिक उपचार किया. प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी महिला को बेहतर इलाज को लेकर देवघर रेफर कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार सुमंती देवी एक अन्य महिला के साथ दूध लाने जा रही थी. इधर भागलपुर निवासी युवक रजनीश कुमार बुढवातरी गांव स्थित अपनी मौसी से मुलाकात कर वापस घर लौट रहा था. अनियंत्रित बाइक के चालक ने सुमंती देवी को पीछे से धक्का मार दिया. जिससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. दुर्घटना के बाद बाइक भी असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिससे बाइक चालक भी मामूली रूप से जख्मी हो गया.
संबंधित खबर
और खबरें