शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड के कसवा क्लस्टर अंतर्गत संस्कार जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड के तहत बुधवार को चार पंचायत के छह जगहों पर महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें मिर्जापुर पंचायत में अजमेर जीविका महिला ग्राम संगठन जोगनी, सक्षम जीविका महिला ग्राम संगठन सोनडीहा, एकता जीविका महिला ग्राम संगठन मिर्जापुर, कामतापुर पंचायत में अनुप्रिया जीविका महिला ग्राम संगठन घोषपुर, वारसावाद पंचायत में मां काली जीविका महिला ग्राम संगठन एवं कसवा पंचायत में संगम जीविका महिला ग्राम संगठन कसवा गांव में महिला संवाद का आयोजन भव्य तरीके से किया गया. महिला संवाद कार्यक्रम में सैकड़ों से ज्यादा महिला उपस्थित थी. महिला संवाद कार्यक्रम में बिहार सरकार के द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजना जैसे कन्या उत्थान योजना, हर घर नल जल योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन, बाल विवाह रोकथाम, दहेज उन्मूलन, पोशाक योजना, साइकिल योजना सहित अन्य योजनाओं के संबंध में उपस्थित लोगों को बताया गया. इस मौके पर कसवा सरपंच प्रतिनिधि दीपक कुमार सिंह, बीपीएम राजीव कुमार राय, सीसी परवीन आजाद, सन्नी शैखर, अवधेश कुमार, रेखा कुमारी, सीएम चांदनी सिंह, मीनाक्षी कुमारी, शबनम, बेबी देवी, नसीमा बेगम, प्रेमलता देवी, ग्राम संगठन लेखापाल बिना कुमारी, प्राणमोहन कुमार, सुजाता कुमारी, रंजन, राखी कुमारी, अजय कुमार, सुरेश कुमार, स्वास्थ्य सखी पूजा कुमारी, प्रीति कुमारी, पूनम कुमारी, उमा कुमारी, एमआरपी रुचि कुमारी, कविता कुमारी, बबीता कुमारी, दीपा कुमारी, निशा कुमारी, रीना कुमारी सहित सभी महिला ग्राम संगठन के प्रतिनिधि दीदी उपस्थित रही.
संबंधित खबर
और खबरें