शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के करसोप क्लस्टर अंतर्गत जागृति जीविका संकुल संघ तहत शनिवार को चुटिया बेलारी पंचायत में सहेली जीविका महिला ग्राम संगठन एवं करसोप पंचायत में मां सीता जीविका महिला ग्राम संगठन रुदपैय में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया
By SHUBHASH BAIDYA | May 24, 2025 9:30 PM
शंभुगंज.
शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के करसोप क्लस्टर अंतर्गत जागृति जीविका संकुल संघ तहत शनिवार को चुटिया बेलारी पंचायत में सहेली जीविका महिला ग्राम संगठन एवं करसोप पंचायत में मां सीता जीविका महिला ग्राम संगठन रुदपैय में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजना जैसे महिला आरक्षण, कन्या उत्थान योजना, हर घर नल जल योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, बाल विवाह रोकथाम आदि के बारे में उपस्थित लोगों को बताया गया. इस मौके पर बीपीएम राजीव कुमार राय, सीसी पिंटू कुमार एवं सन्नी सौरभ, सीएफ अजीत कुमार, रंजन सिंह, बीके कमलेश्वरी मंडल, गुंजेश गुंजन, पेरू दास, अनुपम दास, सीएम अनिता कुमारी, खुशबु कुमारी, रेमा कुमारी, प्रीति कुमारी, राधा देवी, पूनम देवी सहित ग्राम संगठन के प्रतिनिधि दीदी एवं अन्य सभी कैडर के द्वारा सराहनीय योगदान दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .